
PALI SIROHI ONLINE
रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से
-मेला अवधि में 38 ट्रिप चलेगी ट्रेन
जोधपुर। रेलवे द्वारा अगले माह भरने वाले रामदेवरा मेला-2025 के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मेे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रामदेवरा मेले को देखते हुए ट्रेन नंबर 04863, जोधपुर-रामदेवरा प्रतिदिन स्पेशल 1 अगस्त से 7 सितंबर तक (38 ट्रिप) जोधपुर से प्रतिदिन सुबह 4 बजे रवाना होकर 7.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04864, रामदेवरा-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 1 अगस्त से 7 सितंबर (38 ट्रिप) रामदेवरा से प्रतिदिन सुबह 8.25 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।


