
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सिरीयारी थाना क्षेत्र के मलसा बावड़ी ग्राम सरहद में सड़क पार कर रही एक बालिका जीप चालक ने टक्कर मारी जिससे बालिका की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का अंत्य परीक्षण करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया है।
मुख्य आरक्षी कल्याणमल ने बताया कि मलसा बावड़ी निवासी इंद्रा बावरी (14) पुत्री भीमाराम अपराह्न एक ट्रैक्टर से उतर कर अपने घर जाने के लिए पैदल सड़क पार करते समय राणावास से डिंगोर की ओर तेजी से आ रही बोलेरो जीप चालक ने टक्कर मारी। पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक चानणा भाकर जोधपुर निवासी अशोक जाखड़ को हिरासत में लिया है।


