PALI SIROHI ONLINE
अलवर-खबर सीकर जिले के पाटन इलाके से है और पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एक युवक जिसकी हत्या हुई है उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। वह चार बहनों का इकलौता भाई था। हत्याकांड की वजह लव स्टोरी है जो हैरान करने वाली है। जिस युवक की मौत हुई है वह जिला कोटपूतली-बहरोड़ का रहने वाला है। उसकी बहन ने हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
दरअसल जिसकी हत्या की गई है उसका नाम मुकेश मीणा है और उसकी उम्र करीब पच्चीस साल थी। मुकेश के चाचा हसंराज ने बताया कि यह सब इस साल जनवरी में शुरू हुआ था। घर से करीब दो किलोमीटर दूर मुकेश एक शादी में टेंट लगाने गया था। वहां पूजा नाम की एक युवती से संपर्क हो गया और दोनो में प्यार हो गया। दोनो घर से भाग गए। पूजा विवाहित थी। उसे जब पकड़ा गया तो उसके विरोधाभासी बयानों के कारण मुकेश को जेल हो गई। इस बीच पूजा का भी तलाक हो गया।
कुछ समय के बाद मुकेश जेल से छूटा। इस बीच उसे पता चला कि पूजा सीकर जिले के पाटन इलाके में ग्राम पंचायत दरीबा की डेल्डी की ढाणी में ब्याह दी गई है। उसकी शादी महावीर गुर्जर से कर दी गई है। बुधवार रात वह उससे मिलने पहुंच गया और इस बीच परिवार वालों को पता चल गया। आरोप है कि परिवार के लोगों ने पीट पीटकर महावीर की हत्या कर दी। उसके बाद आरोप लगाया कि वह फायरिंग करने आया था। इस मामले में कल परिवार को मुकेश का शव सौंप दिया गया है। अब मुकेश की बहन ने महावीर, पूजा और परिवार के अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।