PALI SIROHI ONLINE
बाडमेर-बाइक पर अपने साथी के साथ गांव जा रहे एक युवक पर चचेरे भाइयों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों से बेहरमी से मारपीट की। इससे युवक गंभीर घायल हो गया। लहूलुहान हालात में छोड़कर बदमाश भाग गए। घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके बालेरा पानी की होदी के पास की है। गंभीर घायल का बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने युवक के पर्चा बयान दर्ज कर लिए। वहीं टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हमला करने की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार रड़वा गांव के राजपूतों की ढाणी निवासी माधु सिंह पुत्र शंकर सिंह कुर्जा फांटा पर फर्नीचर का काम करता है। गुरुवार रात को काम से फ्री होकर बालेरा रोड से बाइक पर अपने साथी के साथ गांव जा रहा था। बालेरा पानी की होदी के पास बाइक को स्कार्पियों गाड़ी ने टक्कर मारकर नीचे गिराया। उसमें से उतरे चचेरे भाइयों सहित 6-7 बदमाशों लाठी-डंडो से हमला कर दिया। लहूलुहान हालात में छोड़कर बदमाश मौके से भाग गए। आसपास के ग्रामीणों और उसके साथी प्राइवेट गाड़ी से बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर इलाज चल रहा है। जानकारी मिलने पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। घायल के पर्चा बयान लिए गए। जिसमें घायल बताया कि चार चचेरे भाई है जिनको जानता है और 2-3 अन्य है उसका जानता नहीं है।
सदर थाने के सीआई सत्यप्रकाश ने बताया- अपने घायल के पर्चा बयान ले लिए है। वहीं मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें लगातार दबिशें दे रही है। जल्द ही हमलावारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल की तबीयत फिलहाल ठीक है। सिर पर चोट है।