PALI SIROHI ONLINE
जिला स्तरीय सीनियर वालीबाल प्रतियोगिता रविवार 20 अक्टूबर को आना मे होगी
आयोजित, सीनियर पुरुष एवं महिला खिलाड़ी लेंगे भाग
तखतगढ 18 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) पाली जिला वालीबाल संघ द्वारा रविवार 20 अक्टुबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आना( देसूरी) के खेल मैदान पर जिला स्तरीय महिला व पुरुष सीनियर वालीबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। पाली जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष शंभू सिंह बालोत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पाली जिले के सीनियर महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे इस प्रतियोगिता के आधार पर पाली जिले की सीनियर महिला एवं पुरुष टीम का चयन किया जाएगा जो आगामी 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक भीलवाड़ा में राजस्थान वालीबाल संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। पाली जिला बालीबाल संघ के सचिव मदनपुरी ने बताया कि खिलाड़ी अपने साथ मूल निवास , आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की फोटो प्रति व दो फोटो साथ लेकर अपनी टीम को सीधे ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आना के खेल मैदान पर सुबह 9 बजे उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं ।