PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में इस बार दीपावली से सर्दी का आगाज हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दीपावली से पहले उत्तर भारत के राज्यों में सीजन की पहली बर्फबारी 24-25 अक्टूबर को हो सकती है। अगर बर्फबारी होती है तो राजस्थान समेत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एरिया में रात में सर्दी बढ़ने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो 24-25 अक्टूबर को उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख समेत पीओके के गिलगित बाल्टिस्तान एरिया में एक स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टर्बेस एक्टिव हो सकता है। इस सिस्टम की तीव्रता इतनी ज्यादा होने की संभावना है कि इससे इन राज्यों में सीजन की पहली अच्छी बर्फबारी हो सकती है।
वहीं, इस सिस्टम के असर से पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के एरिया में भी बादल छाने, बारिश होने की संभावना है। जब ये सिस्टम खत्म होगा तो 26-27 अक्टूबर से उत्तर से बफीर्ली हवा शुरू हो सकती है। उससे मैदानी राज्यों में तापमान गिरने के साथ सर्दी बढ़ सकती है।
जैसलमेर एरिया में हल्की बारिश
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम अधिकांश जगह शुष्क रहा। कल जैसलमेर, जोधपुर के एरिया में दोपहर बाद बादल छाए। जैसलमेर के पोकरण समेत आसपास के एरिया में हल्की बारिश हुई। जयपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के सभी जिलों में कल मौसम पूरी तरह शुष्क रहा और यहां धूप रही। कल सबसे ज्यादा दिन का तापमान गंगानगर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
11 शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे
चित्तौड़गढ़, सीकर, पिलानी, टोंक, भीलवाड़ा, उदयपुर, चूरू, बारां, हनुमानगढ़, फतेहपुर और करौली में कल रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस बारां जिले में दर्ज हुआ। इन सभी शहरों में रात में गुलाबी सर्दी की शुरुआत हो गई।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान अधिकांश हिस्सों में अगले 4-5 दिन मौसम साफ रहने और धूप निकलने के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव होने की संभावना जताई है।