PALI SIROHI ONLINE
सरूपगंज-सरूपगंज | पंचदेवल के राणोरा फली में शौच करने जा रहे बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार अल सुबह पंचदेवल के राणोरा फली में शौच करने जा रहे बुजुर्ग राणोराफली निवासी कालूराम पुत्र गंगाराम पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। कालूराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सरूपगंज अस्पताल लाया गया, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रामलाल ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे सिरोही अस्पताल रेफर किया।