
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड में 60 लाख के 644 कार्टून अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा: ड्राइवर फरार
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में आज दिनांक 24-07-2025 को शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान कंटेनर ट्रक नम्बर RJ-14-GG-1772 पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 644 कार्टून को जब्त किया गया।
घटनाः पुलिस चौकी मावल पर अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगातार सघन नाकाबंदी की जा रही है, आज दिनांक 24-07-2025 को पुलिस चौकी मावल पर नाकांबदी के दौरान सिरोही की तरफ से आये कंटेनर ट्रक नम्बर RJ-14-GG-1772 को रोका गया तो ट्रक का ड्राईवर ट्रक को छोड़कर मौके से भाग गया, जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा कर दस्तयाब करने के प्रयास किये गये, मगर कोई पता नहीं चला। इस पर उक्त ट्रक की नियमानुसार तलाशी ली गई तो ट्रक में भारी मात्रा में 644 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली। इस ट्रक में भरी अवैध अंग्रेजी शराब और ट्रक को जब्त किया गया।
पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. पूराराम उनि प्रभारी पुलिस चौकी मावल
3. किशनलाल हैड कानि.न.82 पुलिस चौकी मावल
4. प्रकाश कानि.न.55 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. जयंतिलाल कानि. न. 842 पुलिस थाना आबूरोड रीको
6. भवानीसिंह कानि.न. 790 पुलिस थाना आबूरोड रीको
7. दिलीपसिंह कानि.न.850 पुलिस थाना आबूरोड रीको
8. मुकेश कानि.न.671 पुलिस थाना आबूरोड रीको
9. दिनेश कानि.न.91 पुलिस थाना आबूरोड रीको
10. हिन्दूराम कानि.न. 1080 पुलिस थाना आबूरोड रीको
11. प्रवीणसिहं कानि.न.351 पुलिस थाना आबूरोड रीको
12. मालदेव कानि.न. 10 पुलिस थाना आबूरोड रीको
13. गोपाल कानि.न.648 पुलिस थाना आबूरोड रीको



