
PALI SIROHI ONLINE
पाली पुलिस द्वारा वाछिंत ईनामी अपराधियो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी पिछले दो साल से फरार वांछित वृत स्तरीय टॉप 10 की सूची में शामिल 11000/- रूपये का ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
पाली-पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे वाछित ईनामी अपराधियो की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला पाली व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशानुसार रतनाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण के निकट सुपरविजन मे कोयला चोरी व धोखाधड़ी के प्रकरण में वांछित मुलजिमानो की गिरफ्तारी के आदेशो की पालना मे घेवरराम एएसआई मय टीम श्री सुखाराम कानि० 1109 द्वारा पिछले दो साल से फरार चल रहे वांछित ईनामी मुलजिम अयूब खान उर्फ राजा भैया को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
> घटना का विवरणः जिला पुलिस अधीक्षक पाली पूजा अवाना ने बताया कि प्रकरण संख्या 84/2023 धारा 420, 406, 407, 120बी, 379 भादस पुलिस थाना गुड़ाएन्दला मे फरार मुख्य अभियुक्त अयूब खान उर्फ राजा भैया पुत्र सुहैल खान जाति पठान मुसलमान उम्र 28 साल पैशा व्यापार निवासी सिधियावाँ पुलिस थाना जगदीशपुर जिला अमेठी उतरप्रदेश जो पिछले दो साल से फरार चल रहा था। अयूब खान उर्फ राजा भैया पर श्रीमान अति० महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर के द्वारा 11000/- रूपये का ईनाम घोषित होकर वृत स्तरीय टॉप 10 अपराधियो की सूची में है जिसको घेवरराम एएसआई व सुखाराम कानि० 1109 वृत कार्यालय पाली ग्रामीण द्वारा लगातार कठीन परिश्रम कर वाछित ईनामी अपराधी अयूब खान उर्फ राजा भैया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
> गिरफतारशुदा मुलजिम का विवरण अयूब खान उर्फ राजा भैया पुत्र सुहैल खान उम्र 28 साल पैशा व्यापार निवासी सिधियावाँ पुलिस थाना जगदीशपुर जिला अमेठी उतरप्रदेश।
गठित टीम :-
1. घेवरराम सउनि वृत कार्यालय पाली ग्रामीण।
2. सुखाराम कानि 1109 वृत कार्यालय पाली ग्रामीण।


