
PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के बोहरा समुदाय के एक परिवार के साथ गुरुवार को गुजरात के मेहसाणा में दर्दनाक हादसा हुआ। ओएनजीसी सर्किल पर सुबह तीन वाहनों की टक्कर में एक बालक की मौत हो गई और 8 अन्य लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 3 बजे मेहसाणा के ओएनजीसी सर्किल पर जाम लगा था। डूंगरपुर के शास्त्री कॉलोनी का परिवार टवेरा कार में सवार होकर हसन पीर की दरगाह पर जियारत करने जा रहा था। उनकी कार एक ट्रक के पीछे खड़ी थी।
इसी दौरान पीछे से आ रहे लकड़ी से भरे एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार आगे जाकर दूसरे ट्रक में फंस गई। कार अंदर से लॉक हो गई, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई आई।
घायलों को क्रेन की मदद से कार से निकाला गया। हादसे में 11 वर्षीय मोहम्मद हुसैन की मौत हो गई ओर हुसैना पत्नी जाकिर हुसैन नाहरवाला, नफीसा पत्नी हुसैन, उनके बेटे, अल्फिया पत्नी खोजेमा नाहरवाला, अल्फिया पत्नी मुस्तफा, रशीदा खेरवाडावाला, नफीसा और जांबिया होजेमा नाहरवाला घायल हो गई।
सभी घायलों को अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मेहसाणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही डूंगरपुर के बोहरा समुदाय के लोग गुजरात के लिए रवाना हो गए हैं।