PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार को चाय बनाते समय एक युवक के कपड़ों में आग लग गई। वह दौड़ते हुए घर से बाहर निकला, जिसे देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने आग बुझाई और उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली रेफर किया गया। जहां फिलहाल उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के फुलाद गांव निवासी दिलीपसिंह (21) पुत्र मंगलसिंह रावत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। परिवार के लोग खेत में काम करने गए थे और घर पर दिलीप और उसकी छोटी बहन थे। चाय पीने की तलब होने पर दिलीप रसोई में चाय बनाने गया।
इस दौरान अचानक गैस भभकने से उसके कपड़ों में आग लग गई। चिल्लाते हुए वह बाहर की तरफ भागा। उसका शर्ट आग से जल रहा था। पड़ोसियों ने आग बुझाई और उसके परिवार के लोगों को सूचना दी। हादसे में गंभीर घायल युवक को उपचार के लिए सिरियारी ले गए, जहां से उसे सोजत रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर युवक को सोजत से पाली भेजा गया। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उसका उपचार जारी है। हादसे में युवक का सीना और पेट का काफी हिस्सा जल गया।
अप्रैल माह में हुई शादी
घायल के भाई ने बताया कि दिलीप सिंह की शादी अप्रैल 2024 में ही हुई थी। उसका ससुराल फुलाद गांव में ही है। नवरात्रा में उसकी पत्नी पीहर गई थी जो अभी तक पीहर ही है।