PALI SIROHI ONLINE
आबुरोड-बुखार से कक्षा 7 की बालिका की हुई मौत, पूरे परिवार के साथ छोटे भाई का निजी अस्पताल में चल रहा है उपचार मां के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद घर लौटी।
आबूरोड, (सिरोही)
जायदरा ग्राम पंचायत के क्यारी गांव निवासी एवं निचलागढ़ उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 7 की बालिका रमिला पुत्री कालाराम गरासिया की रविवार मध्य रात्रि बालिका के घर पर ही अज्ञात बीमारी से मौत हो गई।
मृतक बालिका का एक छोटा भाई बुखार से पीड़ित है जिसे आबूरोड के निजी अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है।
पूरे परिवार के अन्य सदस्य भी बीमारी से पीड़ित है। सोमवार को बालिका का अंतिम संस्कार किया गया।