
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। मानपुर आबूरोड़ हवाई पट्टी से दिल्ली तथा मुम्बई अहमदाबाद से वायु सेवा प्रारंभ करने को लेकर सांसद चौधरी मिले केंद्रीय विमानन मंत्री से
*हवाई सेवा के लिए अपार यात्री मिलेंगे*
सिरोही 24 जुलाई। गुरुवार को जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत सिरोही जिले में स्थित आबूरोड़ मानपुर हवाई पटटी से गाजियाबाद या दिल्ली तथा मुम्बई अहमदाबाद के लिए वायु सेवा प्रारंभ करने को लेकर केंद्रीय विमानन मंत्री किंजराजू राम मोहन नायडू से मुलाकात कर अनुरोध पत्र सौंपा।
पत्र में सांसद चौधरी ने बताया कि सिरोही जिला में माउट आबु विश्व स्तरीय प्रसिद्व पर्यटन स्थल हैं। प्रजापति ब्रह्माकुमारी समाज का अंतराष्ट्रीय मुख्यालय माउट आबु है। ब्रह्माकुमारी समाज इस समय विश्वभर में 140 देश में अपने सेवाकेन्द्रों के माध्यम से फैली हुई है। लगभग 140 देशो के अनुयायी वर्ष मे कम से कम एक बार माउटआबू आते है जिन्हे हवाई मार्ग से आने पर उदयपुर या अहमदाबाद उतरना पडता है ।शक्ति पीठ अम्बा जी माता मंदिर आबू रोड से मात्र 20 कि0मी0 दूरी पर स्थित है। अम्बाजी में देशभर से लगभग पॉच से छः लाख की संख्या में भक्तगण यहॉ माताजी की पुजा अर्चना हेतु आते है ।अल्ट्राटेक सिमेंट, जे0के. सीमेट सहित पंन्द्रह बडे उद्योग, 12 मध्यम एवम 2982 लघु उघोग स्थापित हैं। स्वरूपगंज रेलवे फ्रेट कॉरिडोर, जो वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का हिस्सा है । जालोर मे लगभग 3000 से ज्यादा ग्रेनाइट कटाई और प्रसंस्करण इकाइयां हैं। देश भर से लाखों की तादाद में श्रदालु देलवाड़ा मंदिर, अंबाजी,सुंधामाता, नंदगांव गोधाम,जीरावला तीर्थ ,पावापुरी तीर्थ एवम अन्य प्राचीन तीर्थ स्थलों के दर्शन पूजन के लिए आते है । सिरोही ,शिवगंज , और रेवदर पंचायत समिति स्तर पर लगभग आठ हजार लघु और मध्यम उद्योग प्रस्तावित है। जिले के शीर्ष कम्पनियो का टर्न ओवर अरबो रूपयो मे है।
सांसद ने बताया कि मानपुर हवाई पटटी से नियमित उडान शुरू किया जाता है तो विमान कम्पनी को 50 प्रतिशत सीटे ब्रहमकुमारी समाज द्वारा अग्रीम भूगतान करने को सहमत है।
सिरोही जिला भारत सरकार के नीति आयोग से आकांक्षी जिला घोषित है इस क्षेत्र से वायु सेवा प्रारंभ करने से जिले का त्वरित विकास होगा ओर दक्षिण में व्यापार करने वाले लाखों राजस्थानी प्रवासियों को जल्द अपनी जन्म भूमि में आने व धार्मिक स्थलों पर जल्द पहुचने की सुगम व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी। आबूरोड़ से अहमदाबाद,मुम्बई ,जोधपुर एवम उदयपुर की डेली सर्विस उपलब्ध हो तो बड़ी संख्या में ट्रैफिक मिल सकता है।


