
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टु अग्रवाल
सुमेरपूर-पाली जोधपुर संभाग के सबसे बड़ा जल स्रोत जवाई बांध को लेकर बड़ी खबर ,प्रशासन हुआ अलर्ट,जवाई बांध डूब क्षेत्र में सफारी गाड़ियों व निजी गाड़ियों को ले जाने पर सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार ने आमजन की सुरक्षा के मध्य नजर लगाई रोक वही वन विभाग भी हुआ सतर्क जवाई बांध पुलिस चौकी इंचार्ज श्याम सिंह चारण व वन विभाग के रेंजर जितेंद्र कुमार मीणा भी जवाई बांध डूब क्षेत्र में लगातार ग्रस्त कर आने वाले पर्यटक को व सफारी गाड़ियों को जवाई बांध के बढ़ते गेज के मध्य नजर डूब क्षेत्र में सफारी गाड़ियों व निजी गाड़ियों को पानी में नहीं उतरने की हिदायत देकर सावधान करते नजर आ रहे हैं
गौरतलब है कि जोधपुर संभाग के सबसे बड़ा बांध जवाई बांध में वर्तमान में 600 से अधिक मगरमच्छ जीवन यापन कर रहे हैं वही जवाई बांध के डूब क्षेत्र में पानी में सफारी गाड़ियों व निजी गाड़ियों के उतरने के दौरान मगरमच्छों द्वारा आमजन की जान पर किसी तरह का खतरा न हो व वन्य जीव भी सुरक्षित रहे को लेकर सुमेरपुर प्रशासन उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार ने डूब क्षेत्र में गाड़ियों को ले जाने पर रोक लगाई है
सुमेरपुर विधायक व कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने भी जवाई बांध के बढ़ते गेज के मध्य नजर आमजन से अपील की की जवाई बांध के पानी में सर्वाधिक मगरमच्छ है आमजन सुरक्षा के मध्य नजर बढ़ते गेज के दौरान पानी में न उतरे आपकी सुरक्षा आपका जीवन अमूल्य है जवाई बांध पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है वही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बहते जल में न उतरे ना किसी को उतारने के लिए उकसाये सभी का जीवन अमूल्य है
गौरतलब है कि जवाई डूब क्षेत्र में हो रही सफारी व सुरक्षा को लेकर मीडिया द्वारा लगातार चलाई जा रही खबरों के मध्य नजर प्रशासन ने सतर्कता पूर्ण निर्णय लिया है जिसकी चौतरफा सराहना हो रही है





