
PALI SIROHI ONLINE
राजीकावास | फैदानी गांव में बीते रविवार को दिनदहाड़े एक सूने मकान को निशाना बनाकर चोरों ने वारदात की। भेराराम पुत्र हंसा लुहार के मकान के ताले तोड़कर सोना-चांदी के आभूषण चुरा लिए।
भेराराम ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 21 जुलाई को सुबह करीब 8.30 बजे वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गोलाणा गया हुआ था। करीब 11.35 बजे उसका साला पिन्युप और पत्नी घर लौटे तो मकान का दरवाजा खुला पाया। पास जाकर देखने पर दरवाजे की कुंडी टूटी हुई मिली। पीड़ित के अनुसार, चोरों ने इस दौरान अलमारी व पेटियों के ताले तोड़कर घर में रखे कुल 8 तोला सोना व 75 तोला चांदी के जेवरात चुरा लिए। इनमें सोने की कानों की कर्णफूल, टॉप्स, मथलियां, फिणी, चेन, अंगूठी तथा चांदी की कमरबंध व कड़े शामिल हैं।


