
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-श्री गौतम ऋषि मंदिर ट्रस्ट के सहउपाध्यक्ष एवं यात्रा संचालक छगनलाल मीणा के नेतृत्व में मीणा समाज वाहन यात्रा संघ पिंडवाड़ा से रवाना हो गौतम ऋषि धाम चोटिला पहुंचा, जहां आराध्य देव गौतम ऋषि के दर्शन किए एवं खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी।
लोगों ने बताया कि पिंडवाड़ा स्थित शुरदासजी धुणी स्टेशन रोड अजयपुरा से 21 जुलाई को सुबह 10 बजे गौतम ऋषि मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रताराम मीणा की उपस्थिति में वाहन यात्रा संघ रवाना हुआ जो ट्रस्ट सह उपाध्यक्ष छगन मीणा के सान्निध्य में झाड़ोली, सिवेरा, मालनु चामुण्डेरी, चिमनपुरा होते हुए गौतम ऋषि धाम पहुंचा जहां समाज के लोगों ने गौतम ऋषि व गंगा मैया के दर्शन किए एवं खुशहाली के लिए मन्नत मांगी। महिलाओं ने मंगल गीत गए वहीं कई युवाओं ने आराध्य देव गौतम ऋषि के जयकारे लगवाए। यात्रा रूट पर जगह-जगह खड़े लोगों ने गौतम बाबा के जयकारे लगवाते हुए यात्रा संचालक छगनलाल मीणा का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।


