
PALI SIROHI ONLINE
मेड़ता-नागौर में लूणी नदी उफान पर है, ऐसे में रपट क्रॉस करते हुए दंपती समेत तीन लोग तेज बहाव में बह गए। तीनों को स्थानीय लोगों ने रस्सियों की सहायता से बचा लिया। घटना जिले के जसनगर में बुधवार सवेरे और दोपहर की है।
जसनगर पुलिस चौकी प्रभारी राजमल कुमावत ने बताया कि लूणी में उफान आने पर प्रशासन ने रविवार को रपट से गुजर रहे नेशनल हाईवे 458 को बंद कर दिया था। बहाव धीमा होने पर मंगलवार को रपट बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन बाइक सवार लोग मनाही के बावजूद अपनी जान को खतरे में डालकर रपट क्रॉस कर रहे हैं।
बाइक समेत नदी में बहा युवक
बुधवार सवेरे जसनगर से आनंदपुर कालू की तरफ जाते समय जसनगर निवासी एक युवक नदी की रपट पार कर रहा था।
अनियंत्रित होने पर युवक बाइक सहित नदी में बह गया। मौके पर मौजूद पुलिस और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए रस्सी के सहारे युवक को बाहर निकालकर जान बचाई और युवक की बाइक भी निकाली।
इस घटना के एक घंटे बाद दोपहर में रपट पार करते समय रोहिसा निवासी बाइक सवार एक दंपती भी पानी के तेज बहाव से अनियंत्रित होकर नदी में गिर गए। जिनको भी ग्रामीणों व पुलिस ने बाहर निकाला।
राजमल कुमावत ने बताया कि लूणी नदी की रपट पर पानी के बहाव को देखते हुए जाप्ता तैनात किया हुआ है, उसके बावजूद दोपहिया वाहन चालक अपनी जान को जोखिम डालकर रपट पार कर रहे हैं। ऐसे में दोपहिया वाहन चालकों से लूणी रपट की ओर अपनी बाइक नहीं लेकर जाने की अपील की है।


