PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-मंदिरों में झलकी श्रद्धा दिन भर लगीं रही श्रद्धालुओं की रेलमपेल,भजनों में थिरके श्रोता।
दुर्गा नवमी पर हुई विशेष पूजा अर्चना,अम्बिका मंदिर में हुआ हवन-यज्ञ
साणडेराव। स्थानीय नगर में शुक्रवार को नवरात्रि की दुर्गाष्टमी व नवमी के अवसर पर अम्बिका मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में दिन भर श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही, यजमानों की और से हवन-यज्ञ में आहुतियां देकर खुशहाली की मन्नतें मांगी।
अम्बिका मंदिर परिसर में चातुर्मास पर विराजित संत मनसुख हिरापुरीजी महाराज की पावन निश्रा में शुक्रवार को दुर्गा अष्टमी व नवमी पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ
,इस दौरान माॅ अम्बे की प्रतिमा को विशेष रूप से रंग बिरंगे फुलों से आकर्षक श्रृंगारित किया गया। पंडित कांतिलाल ओझा व उनके सहयोगी ब्राह्मणों की और से वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ यजमानों की और से हवन-यज्ञ में आहुतियां देकर विशेष पूजा-अर्चना के बाद महाआरती हुई जिसमें मौजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने माँ भवानी के दर्शन कर खुशहाली की मन्नतें मांगी
।यहां पर दिन मे छोटी छोटी कन्याओं को माॅ दुर्गा का साक्षात रूप मानते हुए कन्याओं के पूजन कर उन्हें भोजन प्रसाद करवा कर उन्हें दक्षिणा के रूप में उपहार दिया गया।
इस दौरान भगवान भाई अहमदाबाद,रुघाराम चौधरी बाड़मेर,छगन भाई खिवांदी, मदन सिंह गुड़िया,नरपतसिंह जोधपुर की और से कार्यक्रम में सहयोग किया गया।वहीं यहां आयोजित एक शाम माॅ अम्बे के नाम भजन संध्या में महिला मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रोताओं के कदम थिरकते रहें।मंदिर में पंचायत समिति सदस्य श्रीमती भावना खटीक,रेखा सेन,साऊ बहन,सुमित्रा मेवाड़ा,ललिता मेवाड़ा,पूजा मेवाड़ा,तुलसी मेवाड़ा आमेट सहित महिलाएं सेवा भाव में लगी रहीं।