PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा सांडेराव
सांडेराव-निंबेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पर खटीक समाज भवन पुनर्निर्माण कार्य रोकने और धमकी देने का आरोप — समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,कार्रवाई की मांग
सांडेराव-फालना सड़क मार्ग पर स्थित अती प्राचीन तीर्थ स्थल श्री निंबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गोड़वाड़ खटीक समाज विकास समिति ने निंबेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष के खिलाफ समाज भवन के पुनर्निर्माण कार्य को रोकने,मारपीट और धमकी देने के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार को ज्ञापन सौंपा।
समिति अध्यक्ष बालूराम पुत्र पुसाजी खटीक और समाज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि खटीक समाज की धर्मशाला खसरा नंबर 1884 में गै.मु. धर्मशाला के रूप में दर्ज है, जो सन् 1975 से पूर्व निर्मित और खटीक समाज के स्वामित्व की है। समाज ने विधिवत अनुमति लेकर पुराने भवन का पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया था। ज्ञापन के अनुसार,निंबेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष जगत सिंह राणावत ने बार-बार कार्य में बाधा डालते हुए मजदूरों और ठेकेदारों को डराया-धमकाया तथा धर्मशाला में जबरन तालाबंदी कर चाबी अपने पास रख ली।
इस घटना को लेकर 16 अक्टूबर 2025 को सांडेराव थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
खटीक समाज के सदस्यों ने बताया कि ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारा बार-बार पुनर्निर्माण कार्य में अवरोध पैदा किया जा रहा है, जिससे समाज की सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों पर विपरीत असर पड़ रहा है। समाज ने कहा कि ट्रस्ट अध्यक्ष के तानाशाही और एकाधिकार रवैये से समाज में भय और आक्रोश व्याप्त है।समाज ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रस्ट अध्यक्ष के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए तथा धर्मशाला के पुनर्निर्माण कार्य को शीघ्र पुनः प्रारंभ करवाया जाए।
ट्रस्ट अध्यक्ष का पक्ष:-
निंबेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष जगत सिंह राणावत ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज किया है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने बिना अनुमति नीम का पेड़ काटा और ट्रस्ट के नियमों के अनुसार कार्य करना आवश्यक है।
समिति अध्यक्ष बालूराम खटीक ने बताया कि वहां पर कोई भी नीम का पेड़ नहीं है जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर पाली कों दर्ज करवा दी गई है।
