
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-रायपुर मारवाड़ उपखण्ड में पुराने टायरों से भरे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर झाला की चौकी के सामने स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पलट गया। सूचना मिलते ही बर पुलिस मौके पहुंची और ब्यावर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन सुबह करीब 5 बजे टायरों में दोबारा आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए ब्यावर व जैतारण से भी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। घटना बुधवार रात 3 बजे की है।
पाली से ब्यावर की तरफ जा रहा था ट्रेलर
हैड कॉन्स्टेबल चेनाराम माली ने बताया कि पाली से ब्यावर की ओर आ रहे एक पुराने टायरों से भरे एक ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। टायरों में लगी आग से उठ रही तेज लपटों और धुएं के कारण आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी बर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ब्यावर व जैतारण से फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया।
सूचना मिलने पर फायर ऑफिसर ताराचंद के नेतृत्व में दमकलकर्मियों के प्रयासों से आग पर नियंत्रण पाया। वहीं हादसे में ट्रेलर चालक सावरराम निवासी सरवाड़ जिला अजमेर गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए ब्यावर के अमृतकोर अस्पताल में पहुंचाया।
यातायात प्रभावित, प्रशासन ने संभाला मोर्चा
हादसे के बाद मुख्य सड़क मार्ग ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन पर यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अमले ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और वाहनों का आवागमन वैकल्पिक एकतरफा मार्गों से कराया गया।