
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
सुमेरपुर शिवगंज फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक में पारसमल माली को अध्यक्ष बनाया गया।
तखतगढ 22 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार को सुमेरपुर मुख्यालय के तखतगढ़ रोड स्स्थित पोलकी फार्म में सुमेरपुर शिवगंज फोटोग्राफर एसोसिएशन आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्विरोध पारसमल माली किरण स्टुडियो शिवगंज को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस निर्णय का सभी सदस्यों ने समर्थन किया। इस नियुक्ति के साथ ही पारसमल माली एसोसिएशन के कार्यों को आगे बढ़ाने और फोटोग्राफरों के हितों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
पारसमल माली को फोटोग्राफर एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई के लिए फोटोग्राफरो का तांता लगा। इस दौरान एसोसिएशन के संरक्षक मुकेश कुमार माली सह संरक्षक दिनेश कुमार माली, सचिव कैलाशकुमार कोषाध्यक्ष शंकरलाल उनकी नियुक्ति से एसोसिएशन खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी गई। वहीं कार्यों में नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है। पारसमल माली पोसालिया के नेतृत्व में एसोसिएशन फोटोग्राफरों के हित में सदैव तत्पर रहेंगे।
शिवगंज सुमेरपुर खिवान्दी बलाना तखतगढ़ बांकली पोसालिया जाखोड़ा बलवना बिसलपुर पैरवा फालना कोसिलाव जोयला जोगापुरा फतापुरा सालोदिया उथमण रुकाडा अठवाडा खिन्दारा केसरपुरा शिवगंज व सुमेरपुर के आस पास सभी फोटोग्राफर भाग लिया।
