
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-माउंट आबू की पेयजल समस्या के समाधान का जल्द समाधान होगा। सालगांव बांध निर्माण के लिए वाइल्डलाइफ क्लीयरेंस मिल गई है। जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयासों से यह अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
इस परियोजना की समीक्षा के लिए 19 नवंबर 2024 को माउंट आबू स्थित सर्किट हाउस में बैठक हुई थी। इसमें वन विभाग, सिंचाई और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में पता चला कि प्रोजेक्ट की फाइल जयपुर में लंबित थी। जमीन वन विभाग के नाम पर थी।
सांसद चौधरी ने 13 मार्च 2025 को लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया। इसके बाद फाइल जयपुर से लखनऊ भेजी गई। सांसद ने लखनऊ के अधिकारियों से संपर्क कर वाइल्डलाइफ क्लीयरेंस की प्रक्रिया को पूरा करवाया।
सालगांव बांध बनने से माउंट आबू के करीब 45 हजार स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी। यह बांध वर्तमान और भविष्य की पानी की जरूरतों को पूरा करेगा।


