
PALI SIROHI ONLINE
बाली। दुदनी ग्राम में भामाशाह विमल शाह जैन ट्रस्ट का विद्यालय के लिए बड़ा सहयोग: विद्यार्थियों को मिली आरओ मशीन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूदनी को एक बड़ी सौगात मिली है। भामाशाह विमल शाह जैन ट्रस्ट ने विद्यालय को आरओ मशीन भेंट की है, जिससे विद्यालय के 350 विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा।
ट्रस्ट के इस सहयोग से विद्यार्थियों की सेहत में सुधार होगा और वे स्वस्थ वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने ट्रस्ट का आभार जताया और कहा कि इस सहयोग से विद्यालय के विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।
विद्यालय परिवार ने ट्रस्ट का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे सहयोग की उम्मीद जताई। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक बाबू लाल और अन्य शिक्षक गोपाल सिंह, दलपत सिंह, हेमंत जोशी और अभिषेक जोशी ने भी ट्रस्ट के इस सहयोग की सराहना की।


