
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में रियल स्टेट विकास संस्थान के द्वारा मंगलवार को ड्रोन से दुर्ग पर बीजारोपण किया गया। इस दौरान करीब 2 कुंटल फल व छायादार पेड़ों के बीज बरसाए।
ड्रोन से बरसाए बीज
रियल एस्टेट विकास सेवा संस्थान द्वारा तकरीबन 2 क्विंटल अलग-अलग बीज ला गए हैं जिसको पूरे स्वर्णा गिरी दुर्ग पर ड्रोन से बरसाया जाएगा। जिससे आने वाले समय में जालोर स्वर्ण गिरी दुर्गा हरा-भरा हो सके। ऐसा ही कार्यक्रम करीब 6 वर्ष पहले व्यापार मंडल द्वारा भी 2019 में बीजारोपण का कार्यक्रम व्यापार मंडल और वन विभाग द्वारा किया गया था।
जिससे आज स्वर्ण गिरी दुर्गा को देखे तो कुछ हद तक वह पेड़ पौधे आज पनपे है जिससे हमारा स्वर्ण गिरी दुर्गा आज हरा-भरा नजर आने गले हैं। कार्यक्रम में शंकर सिंह बगैड़िया, मंगलाराम सोलंकी, हैप्पी मेवाड़ा, महेंद्र कुमार राठौर, महेंद्र प्रजापत, हंसा राम प्रजापत, वेलाराम माली सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।


