
PALI SIROHI ONLINE
बाली में बाली ब्लॉक के मनरेगा में कार्यरत मेट संघ ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बाली उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई व बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा को ज्ञापन देकर बाली ब्लॉक में मनरेगा कार्य के तहत लगे मेटो का भुगतान पिछले 14 माह से नहीं होने को लेकर भुगतान करने की मांग का ज्ञापन दिया गया
इस दौरान जेठाराम चामुंडेरी वसनाराम बेड़ा ताराराम बेडा किशनलाल बेड़ा मनीषा सेंदला पवनी सेंदला सुरेश कुमार कुमटिया जोरावर सिंह चामुंडेरी रमेश मीणा चामुंडेरी सादलाराम आमलिया शंकर लाल मीणा भन्दर जगदीश प्रसाद भन्दर सहित विभिन्न गांवो के मेट मौजूद रहे



