
Pali sirohi online
लॉयन्स क्लब रानी द्वारा गुड़ालास में बच्चो को पुस्तिकाए वितरण की
नगराज वैष्णव
रानी /ग्राम पंचायत गुडालास के राजस्व गांव गुडालास के रा उ मा वि गुडालास मे उत्तर पुस्तिकाएं लायंस क्लब द्वारा सप्रेम भेंट स्वरूप दी गई इन भामाशाहो का विद्यालय परिवार की ओर से बहुमान किया गया ग्राम पंचायत गुडालास के सरपंच प्रतिनिधि जालम सिंह राणावत द्वारा लायंस क्लब रानी से पधारे हुए मीठे मेहमानो का लायन्स क्लब प्रोजेक्ट चेयरमैन घिसु लाल चौधरी और लायनक्लब रानी के सचिव हरीश सुराणा का माला और साफा पहना कर स्वागत किया गया
साथ ही इन भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया सरपंच प्रतिनिधि जालम सिंह जी ने बताया कि आपकी संस्था का गुड़ा लास के प्रति जो लगाव प्रेम प्रदर्शित रहा है जिसके लिए आपने आज बच्चों के हित के लिए और गरीब बच्चों को निशुल्क उत्तर पुस्तिकाएं संपूर्ण विद्यालय में युग राज़ कवि (भामाशाह परिवार ) द्वारा सभीं को सप्रेम भेंट की
जिसके लिए ग्राम पंचायत गुडा लास और विद्यालय परिवार आपका सदैव आभारी रहेगा इसी मौके पर लायंस क्लब द्वारा एवं साथही ग्राम पंचायत गुडा लास तथा विद्यालय परिवार की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम भी रखा गया उक्त मीठे मेहमानों ने अपने हाथों से विद्यालय मे नीम के पौधे लगाए जो इनकी अमिट यादगार होगी
आज के इस मौके पर विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य प्रेम सिंह चारण,सवाराम परमार एवं स्टाफ प्रवीण जयरूप कमलेश भावेश जीवन मांगीलाल राजपुरोहित हंसा राम सोलंकी मंगल सिंह राणावत व मैडम प्रवीण चौधरी, सूरज पाल जणवा सरपंच प्रतिनिधि जालम सिंह एवं विद्यालय के अन्य अध्यापक गणों तथा बच्चों ने भाग लिया इस तरह से आज का यह प्रोग्राम उत्तर पुस्तिका वितरण समारोह बड़ा ही हर्षोल्लास के साथ वृक्षारोपण के साथ पूरा हुआ विद्यालय परिवार की ओर से सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार