
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायतीराज और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही-शिवगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 39 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव पेश किए।
शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न स्कूलों में कक्षा-कक्ष और आवश्यक संसाधनों के लिए 12.91 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 2.88 करोड़ रुपए और सामाजिक न्याय विभाग के लिए 1.49 करोड़ रुपए के कार्यों का प्रस्ताव रखा गया।
पेयजल समस्या के समाधान के लिए 3.52 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों के लिए खेल सामग्री और ऑडियो विजुअल सेट की खरीद के लिए 12 लाख रुपए का प्रस्ताव दिया गया। जिला सार्वजनिक अस्पताल में मरीजों की जांच के लिए 90 लाख रुपए की मशीनरी खरीदी जाएगी।
विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए 17.30 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बैठक में पारित सभी प्रस्तावों को आने वाले समय में पूरा किया जाएगा।


