
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-बारिश के बाद बढ़ती उमस में सांपों का बिलों से निकलना शुरू हो गया है। उदयपुर की एक होटल में उस समय डर का माहौल हो गया, जब वहां पर एक कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे एक साथ मिले। बाद में स्नेक कैचर की टीम वहां पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सांपों को पकड़ा और जंगल में छोड़ा।
शहर में रविवार को स्नेक कैचर चमन सिंह को सूचना मिली कि एक होटल के बाहर बगीचे में सांप और सांपों के बच्चे है। बाद में टीम मौके पर पहुंची। बताते है कि होटल के बाहर बगीचे में पड़े कबाड़ को हटाया तब वहां स्टाफ ने देखा कि बड़ा सांप और बच्चे अंदर है। वह घबरा गया और उसने अन्य स्टाफ को सूचना दी।
बाद में होटल में हडकंप मच गया और थोड़ी देर में तो भीड़ जमा हो गई। बाद में स्नेक कैचर को सूचना दी। स्नेक कैचर चमन सिंह चौहान ने बताया कि वहां टीम पहुंची तो देखा कि एक कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे एक साथ थे। टीम ने सभी सांपों को सुरक्षित पकड़कर वहां से लिया और बाद में जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
चौहान ने बताया कि कोबरा सांप एक बार में 12 से 20 अंडे देता है। होटल में जो बच्चे थे वे कुछ ही दिन पहले निकले थे। चौहान ने बताया कि अगर आपके घर के आसपास, कार्यालय में कोई भी कोई वन्यजीव दिखाई दे, तो उसे अपने स्तर पर पकड़ने की कोशिश न करें। सबसे पहले वन विभाग या वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर को सूचना कर दें।



