
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक ऊंट को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में ऊंट के पिछले दोनों पैर टूट गए। सड़क पर खून ही खून बिखर गया।
सूचना पर सुरभि गौ सेवा संस्थान की टीम एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर ऊंट को गोशाला लेकर आई और वहां उसका उपचार शुरू किया।
रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया
पाली शहर के कानावास रोड सरदार समंद हाईवे पर ऊंट के एक्सीडेंट की सूचना पर वे सुरभि गोसेवा संस्थान टीम एम्बुलेंस लेकर पहुंचे। ऊंट का मौका पर प्राथमिक उपचार किया और रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से गोशाला लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया।
सुरभि गोसेवा संस्थान की एम्बुलेंस द्वारा सुरक्षित डॉग होम फाउंडेशन जोधपुर रेफर किया जा रहा है। सेवा में एम्बुलेंस सारथी आरव बंजारा, प्रवीण वैष्णव, किशन देवासी सहित कई लोग मौजूद रहे।


