
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बाली पिंडवाड़ा मेघा हाइवे कार्य स्वीकृति के कही वर्षों बाद भी विभाग कार्य पूरा नही करवा पाया और वाहन चालक अधूरे सड़क निर्माण कार्य और किछड़ और जलभराव की समस्याओं को पार करते हुए टोल चुकाने को विवश है।
बाली पिंडवाड़ा मेघा हाइवे पर चामुंडेरी अंडर ब्रिज ओर नाना स्टेशन के समीप अंडर ब्रिज से मेघा हाइवे संपर्क सड़क का आज राजस्थान राज्य स्डक निर्माण विभाग सिरोही की कनिष्ठ अभियंता दिव्या मीना ने सड़क का जायजा लिया जिनको नाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा ने कनिष्ठ अभियंता दिव्या मीना को सड़क निर्माण अधूरा होने के चलते वाहन चालकों को हो रही परेशानी से अवगत करवाने पर
कनिष्ठ अभियंता दिव्या मीना ने वर्षा ऋतु में वाहन चालकों को परेशानी ना हो को लेकर जल्द कार्य शुरू करवाने का आश्वाशन दिया इस दौरान सुपरवाइजर हीराराम मीणा भी मौजूद रहे।


