
PALI SIROHI ONLINE
*भगत की कोठी से काचीगुडा नई ट्रेन 22 जुलाई से रोजाना चलेगी*
-रविवार को काचीगुडा से पहले नियमित ट्रिप के लिए रवाना होगी काचीगुडा-भगत की कोठी एक्सप्रेस
-अजमेर के रास्ते होगी संचालित,मार्ग के 28 स्टेशनों पर करेगी ठहराव
-जोधपुर से हैदराबाद की रोजाना सीधी कनेक्टिविटी
जोधपुर,19 जुलाई। हैदराबाद के काचीगुडा से जोधपुर के भगत की कोठी तक सीधी नई ट्रेन 20 जुलाई रविवार से प्रारंभ हो रही है। ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से 22 जुलाई मंगलवार से रोजाना चलने लगेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा नई ट्रेन नंबर 17605/17606,काचीगुडा-भगत की कोठी-काचीगुडा एक्सप्रेस(प्रतिदिन) का 20 जुलाई रविवार से काचीगुडा से तथा 22 जुलाई मंगलवार से भगत की कोठी से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि 17605,काचीगुडा-भगत की कोठी एक्सप्रेस काचीगुडा से 20 जुलाई से प्रतिदिन रात्रि 11.50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 8 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी,वापसी में ट्रेन नंबर 17606,भगत की कोठी से 22 जुलाई मंगलवार से प्रतिदिन रात्रि 10.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन अपराह्न 3.40 बजे काचीगुडा पहुंच जाएगी।
*ट्रेन का आवागमन में स्टेशनों पर होगा ठहराव*
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार यह नई ट्रेन आवागमन में निजामाबाद,नांदेड़,पूर्णा,हिंगोली,वाशिम,अकोला,मलकापुर, खंडवा,इटारसी,नर्मदापुरम,रानी कमलापति,संत हिरदाराम नगर,सीहोर,मक्सी, उज्जैन,रतलाम,जावरा,मंदसौर,नीमच,चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा, विजयनगर,नसीराबाद,अजमेर,ब्यावर,सोजतरोड,मारवाड़ जंक्शन व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु 2 सेकंड एसी,7 थ्री एसी,7 स्लीपर,4 जनरल और 2 पॉवर कार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।