
PALI SIROHI ONLINE
प्रधानमंत्री के आह्वान पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत झाडोली मंण्डल के द्वारा किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का अयोजन!
पिंण्डवाड़ा:-भारतीय जनता पार्टी झाडोली मंण्डल के द्वारा आबु-पिंण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया व जिला परिषद सदस्य किरण राजपुरोहित के नेतृत्व में मारकुंण्डेश्वर महादेव मंन्दिर के समिप विभिन्न जगह फलदार पौधे लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया इस दौरान!
जिला महामंत्री नरपत सिंह द्वारा अवगत करवाया गया कि पेड़ लगाना एक बीज बोना है, लेकिन उसे सींचना उसकी देखभाल करना ही सच्ची सेवा है इस दौरान ! झाडोली मंण्डल अध्यक्ष जितेंन्द्र देवासी ने विचार प्रकट कीये की लोगो को अपनी मां के प्रति श्रद्धा और प्रेम को एक पेड़ लगाकर प्रकट कर सकतज है यह एक सुंदर प्रतीक है कि जैसे मां जीवन देती है, वैसे ही पेड़ भी जीवनदायिनी होते है इस दौरान
हिम्मत पुरोहीत ने सिर्फ़ पेड़ नहीं लगाने उन्हें पालने का भी संकल्प लेना चाहिए — ताकि आने वाली पीढ़ियों को छांव ऑक्सीजन और हरियाली मिल सके इस दौरान दुर्गाराम ग्रासिया जिला उपाध्यक्ष,धनाराम भीणा ST मोर्चा प्रदेश सदस्य,हिम्मत रावल दिग्वीजय सिंह महामंत्री शिवलाल गेहलोत उपाध्यक्ष मूल शंकर पुरोहित कार्यक्रम संयोजक राकेश रावल,सहसंयोजक कैलाश पुरोहित,पूर्व प्रधान भवरलाल मेघवाल,किसान मोर्चा महामंत्री भरत पुरोहित,अजुन गरासिया पूर्व सरपंच,उपसरपंच हितेश रावल,वागाराम देवासी अजारी,बुथ अध्यक्ष बदाराम देवासी,भुताराम सवाराम वजाराम वह कहीं लोग मौजूद रहे इस दौरान भोजन प्रसादी का आयोजन जिला परिषद सदस्य किरण राजपुरोहित द्वारा करवाया गया जिसमें सभी ने मिलकर सामूहिक भोजन किया!


