
PALI SIROHI ONLINE
जैसलमेर-जैसलमेर के बासनपीर जा रहे कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और विधायक हरीश चौधरी को पुलिस ने रोक लिया। सांसद-विधायक की शिव थानाधिकारी सत्यप्रकाश से बहस हो गई। सांसद-विधायक ने समर्थकों के साथ थानाधिकारी से धक्का-मुक्की की।
दरअसल, जैसलमेर-बाड़मेर सांसद और बायतु विधायक ने बासनपीर में रामधुन और सर्वधर्म सभा के लिए जैसलमेर प्रशासन से परमिशन मांगी थी। हालांकि जिला प्रशासन ने परमिशन नहीं दी थी। प्रशासन ने वहां धारा 163 लागू कर दी थी। शनिवार को सांसद-विधायक अपने समर्थकों के साथ बासनपीर के लिए रवाना हुए। पुलिस ने 100 किलोमीटर पहले फतेहगढ़ में उन्हें रोक लिया।
सांसद और विधायक बैरिकेडिंग के पास पहुंचे और पुलिस को रोकने का कारण पूछा। इस पर वहां मौजूद थानाधिकारी ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला दिया और आगे जाने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों की पुलिस के साथ बहस हो गई। सांसद और विधायक ने समर्थकों के साथ थानाधिकारी से धक्का-मुक्की की।
फतेहगढ़ मैदान में ही रामधुन और सर्वधर्म सभा की जहां सांसद और विधायक को रोका गया वहां से 50 फीट की दूरी पर फतेहगढ़ के मैदान में ही रामधुन और सर्वधर्म सभा हुई। दोपहर 1 से 3 बजे तक रामधुन हुई। इसके बाद दोनों नेता अपने समर्थकों के साथ बाड़मेर के लिए रवाना हुए।




