
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में शुक्रवार दोपहर से शनिवार दोपहर तक लगातार बारिश का दौर जारी रहा। शिवगंज में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 50 मिमी (2 इंच) बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण जिले के कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। कांडला राजमार्ग स्थित तीन बत्ती चौराहा और अनादरा चौराहे पर पानी जमा हो गया है। नदी-नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है।
राजकीय विधि महाविद्यालय के छात्रों के लिए कॉलेज तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण बन गया है। कॉलेज के पीछे बहने वाले नाले में पानी का बहाव तेज है, जो 800 मीटर की लंबाई में फैला हुआ है। 7 करोड़ रुपए की लागत से बने इस कॉलेज तक पहुंचने के लिए कोई सुरक्षित मार्ग या पुलिया नहीं बनाई गई है। छात्रों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर विधायक और जिला प्रशासन को कई बार लिखित और मौखिक शिकायत की है। छात्र दिलीप माली, मुरलीधर प्रजापत, जयेश माली, महिपाल, ललित और नितेश का कहना है कि यह मामला न केवल शिक्षा बल्कि उनकी सुरक्षा से भी जुड़ा है।
छात्रों का कहना है कि बार-बार प्रशासन और विधायक को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। छात्रों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर कॉलेज बंद करने की चेतावनी भी दी है। उनका कहना है अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कॉलेज को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने को मजबूर होंगे। इसके साथ ही विधायक के आवास का घेराव किया जाएगा।
इधर जिले में शनिवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान आबूरोड में 16 एमएम, पिंडवाड़ा में 42 एमएम, देलदर में 15 एमएम, रेवदर में 30.2 एमएम, शिवगंज में 50 एमएम, सिरोही में 13.3 एमएम और माउंट आबू में 30 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। जिले में बारिश का प्रतिशत देखा जाए तो सबसे अधिक सिरोही में 346.9 एमएम करीब 50 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। इससे कम पिंडवाड़ा में करीब 45 प्रतिशत, आबूरोड में 41 प्रतिशत, माउंट आबू और रेवदर में 38 प्रतिशत, शिवगंज में 36 प्रतिशत और देलदर में 41 प्रतिशत बारिश दर्ज की जा चुकी है।


