
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में शुक्रवार दो करीब एक बजे से बरसात शुरू हुई जो शनिवार सुबह भी जारी है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात हो रही है। जिससे शहर की सड़कें फिर से पानी में डूबी नजर आ रही है। कई मोहल्लों में बरसाती पानी भर गया। जिले में भी कुछ ऐसा ही हाल अधिकार गावों का है। मौसम विभाग ने भी अगले दो दिनों तक जिले में अच्छी बरसात होने का अलर्ट जाती कर रखा है। अच्छी बरसात होने से किसानों के चेहरे खिले हुए है। जवाई बांध सहित अन्य बांधों में पानी की आवक जारी है। जिले के जवाई बांध का गेज भी शनिवार सुबह 26.40 फीट तक पहुंच गया। तेज बरसात के चलते कई निजी स्कूलों ने भी स्कूल की छुट्टी कर दी।
पाली में लगातार बरसात होने से शहर की लोढ़ा स्कूल रोड, आदर्श नगर रोड, मंडिया रोड, बलिया स्कूल रोड, वीडी नगर, सुंदर नगर, रजत विहार सहित कई मोहल्लों की सड़कें बरसाती पानी में डूबी नजर आई।


