
PALI SIROHI ONLINE
सिरोहि-सांसद लुंबाराम चौधरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के महाप्रबंधक अमिताभ से मुलाकात की। महाप्रबंधक ने सांसद लुंबाराम चौधरी को गुलदस्ता भेंट किया। सांसद ने संसदीय क्षेत्र सिरोही के रेल संबंधित महत्वपूर्ण कार्य को जल्द करने को कहा।
सांसद ने महाप्रबंधक को बताया कि सिरोही जिला केंद्र आजादी के 76 वर्षों के बाद रेलवे नेटवर्क से नहीं जुड़ पाया है। सिरोहीवासियों को आज तक रेलवे नेटवर्क से जुड़ने का इंतजार है, सिरोही जिला केंद्र को रेलवे नेटवर्क से जोडने के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे कार्य को जल्द करवाकर सिरोही जिला केंद्र को रेलवे नेटवर्क से जोड़े सांसद ने बताया कि सिरोही की जनता को ट्रेन का सफर करना हो तो इसके लिए 22 किमी दूर – पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन या राजधानी सुपर फास्ट ट्रेन पकड़ने के लिए आबूरोड 75 किमी दूर जाना पड़ता है। दूसरी तरफ बागरा रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 60 किमी है।
2 करोड 40 लाख रुपए मंजूर, जल्द सर्वे करवाए : सांसद ने कहा बागरा- सिरोही- सरूपगंज नई रेललाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 2 करोड 40 लाख रुपए मंजूर हो गया है। इस रूट में सिरोही पंचायत, शिवगंज पंचायत और रेवदर पंचायत पर आठ हजार लघु और मध्यम उद्योगप्रस्तावित है
सांसद ने कहा कि बागरा में बड़ी संख्या में ग्रेनाइट कटाई और प्रसंस्करण इकाइयां हैं, यह देश का ग्रेनाइट उद्योग का महत्वपूर्ण केंद्र है। बागरा रेलवे स्टेशन पर नया गुड्स प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है, इससे ग्रेनाइट उद्योग को सुविधा होगी। दूसरी तरफ सरूपगंज रेलवे फ्रंट कॉरिडोर, जो वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रं कॉरिडोर का हिस्सा है।


