
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड | आबू रोड रेलवे स्टेशन पर एक लड़की के अपहरण की सूचना पर जीआरपी मुस्तैद हुई। मामले में जांच के दौरान कहानी कुछ और निकली। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि ट्रेन नंबर 14311 में शुक्रवार रात एक पैसेंजर ने रेल मदद नंबर 139 पर शिकायत दी कि एक लड़की को कुछ लोग जबरन ले जा रहे हैं। सूचना पर जीआरपी थाना आबूरोड से थानाधिकारी मंशाराम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। बरेली-भुज एक्सप्रेस को आबूरोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर रोका गया। उसके बाद स्टेशन पर ट्रेन में ऑन ड्यूटी टीटीई ललित कुमार और विमलेश कुमार कोच एम-1 से दो दंपती और एक महिला को सामान सहित उतारते मिले। जीआरपी ने जांच की तो महिला ने अपना नाम सोनामय चोड़े, उम्र 22 साल, निवासी बास्को संथाली, सालगाछी, थाना तालझारी, झारखंड बताया। उसने बताया कि दिल्ली में घरों में काम करने आई थी। कुछ दिन
काम करने के बाद वापस झारखंड लौट रही थी। दिल्ली स्टेशन पर दो दंपतियों से मिली, जो मजदूरी के लिए गुजरात जा रहे थे और वह इच्छा से उनके साथ ट्रेन में बैठ गई। रास्ते में पता चला ट्रेन झारखंड नहीं गुजरात जा रही है, तब उसने झारखंड लौटने की बात कही। दंपतियों ने पालनपुर उतरकर सुबह ट्रेन से दिल्ली भेजने की बात कही। इस पर किसी पैसेंजर ने 139 पर शिकायत कर दी। महिला ने बताया कि उसकी शादी साहेब हेबरोम से हुई थी और उसकी तीन बेटियां हैं जो कि झारखंड में है और पति से अलग रहती है। वह मजदूरी छोड़कर घर लौटना चाहती थी लेकिन अकेली होने के कारण डर गई और दंपतियों के साथ बैठ गई। जीआरपी ने बताया कि मामले में संदिग्ध दीपराज लामा, पुना ओरान, बिली ओरान और ललिता मुंडा निवासी उत्तरजीतपुर जिला अलीपुरद्वार पश्चिम बंगाल को पुलिस अभिरक्षा में लिया और महिला सोनामय चोड़े को सखी केंद्र सिरोही भेजा


