
PALI SIROHI ONLINE
सीरोही-राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में राज्य मंत्री देवासी ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त विभिन्न विभागों से सम्बन्धित परिवेदनाओं के सम्बन्ध में निर्देशोपरांत की गई प्रगति की समीक्षा की।बैठक को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री देवासी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी नियमित रूप से की गई प्रगति को अवगत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यों को पूर्ण करने में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में सभीअधिकारी उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न विभाग से सम्बन्धित जो भी निर्माण कार्य स्वीकृत हुए हैं उनका कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारम्भकिया जाए एवं प्रगतिरत कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कर आमजन को
लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने, जनकल्याणकारी फैसलों का त्वरित क्रियान्वयन करने तथा प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करने की दिशा में पूर्ण तत्परता से कार्य कर रही है, सभी अधिकारी भी राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए लंबित
कार्यों को पूर्ण कर दिए गए निर्देशों की सफल क्रियान्विति करें।
राज्य मंत्री देवासी ने सानिवि, डिस्कॉम, पीएचईडी, शिक्षा, वन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जल संसाधन, राजीविका से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों, विद्यालयों में शौचालयों आदि की स्थिति, राजीविका के समूहों द्वारा किए जाने वाले कार्य आदि की भी जानकारी ली।
इस दौरान कलेक्टर अल्पा चौधरी, सीईओ प्रकाश चंद अग्रवाल, एसडीएम हरिसिंह देवल, नीरज मिश्र, मंछाराम, मूलेंद्र सिंह, शैलेंद्र जोशी, अंबिका राणावत व भगवान सिंह राजपुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।





