
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने 29.518 किलोग्राम चांदी जैसी सफेद धातु बिछियां (अंगूठियां) पकड़ी हैं। थानाधिकारी जुल्फिकार के अनुसार, मुखबीर की सूचना पर जैन कार्गो गोदाम कल्पतरु शॉपिंग सेंटर के पास शास्त्रीनगर से दौरान चैकिंग के एक संदिग्ध व्यक्ति मिला। उसके पास मिले काले कलर बैग की तलाशी लेने पर उसमें 29.518 किलोग्राम चांदी जैसी सफेद धातु बिछियां (अंगूठियां) मिली।
इसके संबंध में दिनेश सोनी (39) पुत्र श्री बद्रीनारायण निवासी अहमदाबाद गुजरात, हाल भोमियाजी कॉलोनी सालावास रोड से पूछताछ की गई तो स्वामित्व संबंधित किसी प्रकार का कोई दस्तावेजात पेश नहीं कर पाया। इस पर चांदी जैसी सफेद धातु बिछियां (अंगूठियां) को अन्तर्गत धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त करके 3 लोगों को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। जब्तशुदा सफेद धातु चांदी जैसी बिछियां (अंगूठियां) के संबंध में वाणिज्य विभाग को सूचित किया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


