
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चलने वाली 2 ट्रेनों के संचालन समय में सोमवार से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। जिसके तहत ट्रेन 74841, भगत की कोठी-भीलड़ी पैसेंजर भगत की कोठी से रोजाना सुबह 7 बजे चलेगी। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन नंबर 74841 भगत की कोठी-भीलड़ी पैसेंजर 21 जुलाई से भगत की कोठी से अपने वर्तमान निर्धारित समय सुबह 6.35 बजे के स्थान पर संशोधित समय सुबह 7 बजे रवाना होकर भीलड़ी रेलवे स्टेशन पर निर्धारित आगमन समय दोपहर 1. 45 के स्थान 2.10 बजे आगमन करेगी। उन्होंने बताया कि इससे ट्रेन के रास्ते के सभी स्टेशनों से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन होगा
स्टेशनों पर यह रहेगा समय
संशोधित समयानुसार ट्रेन 74841 21 जुलाई से भगत की कोठी से रोज सुबह 7 बजे रवाना होकर 7.05 बासनी, 7.17 सालावास, 7.26 हनवंत, 7.35 लूणी, 7.50 सतलाना, 7.58 दूदिया, 8.10 धुंधाड़ा, 8.19 महेश नगर हॉल्ट, 8.27 अजीत व 8.53 बजे समदड़ी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन 9.08 बजे बामसीन, 9.17 राखी 9.26 मोकलसर, 9.39 बालवाड़ा, 9.47 बिशनगढ़, 10.14 पर जालोर पहुंचेगी। यहां से 10.29 जागनाथजी रोड, 10.38 बागरा, 10.49 बाकरा रोड, 10.54 पर मोदरान, 11.09 पर भीमपुरा, 11.18 पर लेदरमेर, 11.34 बजे भीनमाल, 11.50 बजे कोड़ी, दोपहर 12 मालवाड़ा, और 12:09 बजे रानीवाड़ा पहुंचेगी और इसी तरह दोपहर 2.10 बजे भीलड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा करेगी।