
PALI SIROHI ONLINE
पाली | काचीगुड़ा-भगत की कोठी-कांचीगुड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 07615 को रेल मंत्री शनिवार को 17.30 बजे काचीगुड़ा से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन पाली होकर गुजरेगी। तेलंगाना और आसपास के प्रदेश में रहने वाले राजस्थानी प्रवासियों की तरफ से लंबे समय से हैदराबाद से जोधपुर के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंजूरी दी। यह ट्रेन नांदेड़, अकोला, इटारसी, उज्जैन, अजमेर, पाली के रास्ते सोमवार रात 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 17605/17606 रोजाना भगत की कोठी से काचीगुड़ा के लिए इसी रास्ते से आएगी जाएगी। राजस्थानि यों की मांग पर ही राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने वर्ष 2022 में रेल मंत्री व दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से मिलकर हैदराबाद से जोधपुर के लिए सीधी रेल सेवा की जरूरत से अवगत करवाया था।


