
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू -माउंट आबू स्थित विश्व प्रसिद्ध देलवाड़ा मंदिर को विश्व धरोहर में शामिल किया जाना चाहिए। यह मांग भारत सरकार की सेबी के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बीरांची नारायण साहू ने की है।
साहू ने अपने दो दिवसीय माउंट आबू प्रवास के दौरान परिवार के साथ पहली बार मंदिर का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि 1100 साल पहले निर्मित इस मंदिर की कलाकृति आज भी दुर्लभ है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि इतनी अनूठी विरासत को अभी तक वंडर ऑफ द वर्ल्ड या वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल नहीं किया गया।
साहू ने कहा कि मंदिर की स्वच्छता और सुंदरता प्रशंसनीय है। उनका सुझाव है कि भारत सरकार के पर्यटन विभाग और पुरातत्व विभाग को मिलकर मंदिर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार करना चाहिए। इससे माउंट आबू की ख्याति बढ़ेगी।
इस दौरान कोरियन कंपनी म्युचुअल फंड की सीईओ स्वरूप मोहंती और भारतीय चार्टर्ड अकाउंट संगठन के पूर्व अध्यक्ष उत्तम अग्रवाल भी मौजूद थे। देलवाड़ा मंदिर के प्रबंधक गोरधन सिंह ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।


