
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के राजिकावास खुर्द गांव में तालाब में डूबने से एक बुजुर्ग और बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को बचाने के लिए कूदा बुजुर्ग भी डूब गया। पुलिस ने गोताखोरों की हेल्प से दोनों के शव बाहर निकलवाए।
मारवाड़ जंक्शन SHO भारतसिंह रावत ने बताया कि राजिकावास खुर्द गांव के तालाब में नरपत (14) पुत्र घीसाराम और कुंजीलाल (60) पुत्र हेमाराम की डूबने से मौत हो गई। बुजुर्ग बच्चे को बचाने के लिए तालाब में उतरा था, लेकिन पानी गहरा होने के कारण वह भी डूब गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शाम करीब सवा पांच बजे दोनों के शव तालाब से बाहर निकलवाए। दोनों के शव हॉस्पिटल की मोर्युरी में रखवाए गए हैं। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
बुजुर्ग के पास ही रहता था नरपत
ग्रामीणों ने बताया कि 14 साल का नरपत अनाथ था। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। ऐसे में गांव के ही कुंजीलाल के खेत पर वह उनके साथ रहता था। गुरुवार को बच्चे को तालाब में डूबते देख कुंजीलाल उसे बचाने तालाब में उतरा था। वह बच्चे को बचाने के प्रयास में खुद भी डूब गया।


