
PALI SIROHI ONLINE
सोमेसर, पाली-बूसी गांव के छापरी नाड़ी पर रामदेवरा यात्रियों के लिए निःशुल्क राम रसोड़े की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार को बद्रीनारायण आश्रम में श्रीरामदेवजी सेवा समिति छापरी नाडी की अगुवाई में ग्रामीणों की बैठक हुई।
बैठक में राम रसोड़े के संचालन और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सर्वसम्मति से रसोईया और टेंट व्यवस्था की जिम्मेदारियां तय की गईं। राम रसोड़े का शुभारंभ 1 अगस्त 2025 से होगा और यह 26 अगस्त 2025 तक चलेगा।
बैठक में अमरसिंह राठौड़, ओगाराम सीरवी, घीसाराम परमार, मनोहरसिंह कुम्पावत, पुनमसिंह राजपुरोहित, हीरालाल और भरतदास महाराज सहित कई धर्म प्रेमी मौजूद थे।
पिछले 26 वर्षों से यह सेवा कार्य निरंतर जारी है। रुणेचा के दर्शन के लिए गुजरात, मध्यप्रदेश, चितौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद और मारवाड़ के इलाकों से हजारों यात्री आते हैं। बूसी छापरी नाड़ी धाम पर छत्तीस कौम के ग्रामीण यात्रियों के लिए निःशुल्क चाय, नाश्ता, भोजन और दवाइयों की व्यवस्था करते हैं।


