
PALI SIROHI ONLINE
फालना-हिंदी माध्यम के राजकीय विद्यालय के लिए ज्ञापन दिया, नगर पालिका क्षेत्र खुडाला फालना में 9वीं से12वीं तक का हिंदी माध्यम राजकीय विद्यालय छात्रों के लिए नहीं होने के कारण नगर के छात्रों को मजबूरन आसपास के गांव में बेडल, धणी, फालना गांव, जादरी, रंस्कूल जाना पड़ता है या निजी विद्यालय में एडमिशन लेना पड़ता है जो कि कई गुना महंगा होता है इस समस्या के संबंध में शिक्षा मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सौमैन्द्र गुर्जर की अगुवाई में प्रतिनिधित्व मंडल ने ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सेन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बाली, अकरम कुरेशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल एस. सी. प्रकोष्ठ कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश सरगरा, अमीन खान राजेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे


