PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रिश्तेदार की बेटी की सगाई में जा रहे एक युवक की बाइक के आगे अचानक डॉग आ गया। बाइक बेकाबू होकर गिर गई। युवक घायल हो गया। उसके सिर में और बॉडी में कई जगह चोटें आई। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय भूर सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी पाली शहर के आनंद नगर निवासी अपनी पत्नी और बेटी के साथ गुरुवार को बाइक से मांडा गांव अपने रिश्तेदार की बेटी की शादी में जा रहा था। इस दौरान मठ के निकट उनकी बाइक के आगे अचानक एक डॉग आ गया।
डॉग से टकराने से बाइक स्लिप हो गई। इस हादसे में भूर सिंह घायल हो गया और उसकी बेटी और पत्नी चोटिल हो गई। घायल भूर सिंह को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।


