
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला उषा मेघवाल की 9 जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मेडिकल रिपोर्ट आ गई है। इसमें प्रारंभिक तौर पर रिपोर्ट में महिला की फैलोपियन अत्यधिक रक्तस्त्राव होना बताया है। हालांकि एफएसएल व हिस्टोपेथोलॉजिकल रिपोर्ट आने के बाद ही उषा देवी की मौत के कारण का पूरा खुलासा हो पायेगा
पाली जिले के पांच डॉक्टरों की टीम ने महिला के शव का पोस्टमार्टम किया था एवं जांच के लिए विसरा लिया था, उनकी रिपोर्ट अभी नहीं आईं हैं और विभाग की ओर से भी इस प्रकरण की जांच अभी चल रही है। गौरतलब है कि पाली जिले के ग्राम खिवांदी निवासी सुरेश मेघवाल की पत्नी उषा मेघवाल (उम्र 27 वर्ष) जो गर्भवती थी को पेट दर्द की शिकायत पर उसे इलाज के लिए शिवगंज जिला अस्पताल लाया था। ड्यूटी पर मौजूद महिला चिकित्सक डॉ. अनुपमलता जाखलिया ने उसे जांच के बाद वार्ड में भर्ती किया। दूसरे दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मृतका के परिजन व समाज के लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया। तीन दिन तक धरना देकर डॉ. जाखलिया के खिलाफ प्रदर्शन किया। धरनार्थियों की मांग पर डॉ. जाखलिया को पहले एपीओ किया। इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया। इसके बाद अन्य मांगों पर सहमति बनने पर तीसरे दिन शव का बोर्ड से मेडिकल हुआ एवं धरना समाप्त किया था।


