
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल में खानपुर तिराहे के पास सोमवार शाम को एक तेज स्पीड कार ने दो बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में अलग-अलग बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ वाहन को तेजगति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मारने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया-शहर के बालदियों की ढाणी निवासी रमेश कुमार पुत्र मणाराम बागरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका बेटा प्रवीण कुमार (27) सोमवार शाम को भीनमाल से रामसीन की तरफ जा रहे था। खानपुर तिराहे पर तेज स्पीड कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिसके प्रवीण की मौत हो गई। जबकि अन्य बाइक पर सवार खानपुर निवासी रमेश दास (47) पुत्र छगनदास संत की भी मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक रमेश दास नृत्य कलाकार था। वह भजन संध्या सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य की प्रस्तुति देता था।


