
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक मोहल्ले में भरा बरसाती के कारण 3 लोगों की जान चली गई। इसको लेकर पूर्व पार्षद मोहित सोलंकी और क्षेत्रवासियों ने अम्बेडकर नगर में भरे बरसाती पानी की निकासी की प्रशासन से मांग की। उनका कहना है कि ऐसी ही स्थिति रही तो वार्ड में और लोगों की जान जा सकती है।
खेलते समय पानी में गिरा मासूम, मौत
अम्बेडकर नगर में मंगलवार को 10 साल का मासूम गौरव पुत्र पिन्टू कामड़िया खेल रहा था। इस दौरान अचानक घर से कुछ दूरी पर बरसाती पानी से भरे प्लॉट में गिर गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों और मोहल्लेवासियों ने जब तक उसे ढूंढा तब तक उसकी जान जा चुकी थी। मंगलवार देर शाम को उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई।
14 जुलाई को भी हुई 2 मौतें
14 जुलाई की सुबह इसी अम्बेडकर नगर में दूध लेने दुकान पर जा रहे 35 साल के कैलाश पुत्र उगमाराम की करंट लगने से मौत हो गई थी। 14 जुलाई की शाम को 36 साल के सन्नी जोशी खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
पूर्व पार्षद ने की बरसाती पानी निकासी करवाने की अपील मामले में पूर्व पार्षद मोहित सोलंकी का कहना है कि बरसाती ने अम्बेडकर नगर में 3 दिन में तीन मौत हो चुकी है। प्रशासन को चाहिए कि यहां का दौरा करे और बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करें जिससे यहां और किसी की जान न जाए।
चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा बने राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प
वीडियो
https://youtu.be/rit8Rw9doJQ


