
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से परेशानी बढ़ रही है। तेज बरसात से हुई अलग-अलग घटनाओं में बीते दो दिन में 18 लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इनमें बारां-झालावाड़ में भारी बरसात की चेतावनी है। वहीं, जयपुर में मंगलवार देर रात से एक बार फिर शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार सुबह भी जारी है।
मंगलवार को जयपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के कई इलाकों में मंगलवार को तेज बरसात हुई। चूरू के सुजानगढ़ में श्मशान पानी में डूब गया। बूंदी में मंगलवार को मेज नदी के ओवरफ्लो होने से कई गांवों का संपर्क कट गया।
ग्रामीणों ने बाइक उठाकर नदी पार की। जोधपुर में साबरमती से आने वाली ट्रेन को कैंसिल किया गया।
जयपुर शहर में 62 मिमी. बारिश
जयपुर में 15 घंटे लगातार रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे तापमान में गिरावट आई है, लेकिन जगह-जगह पानी भरने से परेशानी भी बढ़ गई है।
श्रीगंगानगर के समेजा में 108MM पानी बरसा
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश श्रीगंगानगर के समेजा में 108MM दर्ज हुई। श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर में 73, गजसिंहपुर में 34, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में 30, पल्लू में 25, चूरू के राजलदेसर में 72, सुजानगढ़ में 32 MM पानी बरसा।
नागौर के मकरना में 32, डीडवाना में 28, बीकानेर के खाजूवाला में 57, पूंगल में 41 और बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 49MM बरसात दर्ज हुई। भरतपुर, झालावाड़ समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई।
17 जुलाई से धीमा पड़ेगा बारिश का दौर
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में भारी बारिश का दौर 17 जुलाई से धीमा पड़ने लगेगा। वहीं संभावना है कि 19 जुलाई से मानसून का एक ब्रेक स्पेल आएगा। इससे कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, जबकि अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा।


